
Introduction of HDFC Securities Refer and Earn
हैलो दोस्तो आज हम बात करेंगे HDFC Securities Refer and Earn स्कीम के बारे में । वैसे आपने HDFC बैंक का नाम सुना ही होगा हर इंसान जानता होगा HDFC बैंक के बारे मे |
लेकिन आज हम बात करने वाले HDFC Securities Demat Account के बारे मे | जिसके बारे मे बहुत कम लोग जानते है की अगर आप अपना अकाउंट HDFC Securities Demat Account मे ओपन करते हो तो आपको एक अच्छी खासी इनकम करने का मौका मिलता है वो इनकम कैसे होगी क्या करना होगा सारी चीजे इस आर्टिकल मे आपको जानने को मिलेगी ।
सबसे पहले आपको जानना जरुरी है HDFC Securities एक्चुअल मे है क्या तो मे आपको बता की HDFC Securities एक Demat है | जिसमे आप अपना Demat Account ओपन करके अपनी शेयर मार्किट की जौर्नी सुरु करे सकते हो |
अगर आप अपना पैसा शेयर मार्किट मे इन्वेस्ट करना चहेते हो तो शेयर मार्किट को सीखना चहेते हो तो आपको किसे न किसे जरुरत पड़ती है जो आपको HDFC Securities Demat Account प्रोवाइड करवाता है |
अब यहाँ पर आप इसके द्ववरा दो तरीके से कमा सकते हो पहला तोह आप इसमें अपना पैसा इन्वेस्ट करके पैसे कमा सकते हो लेकिन इसके लिए आपको शेयर मार्किट को सीखना पड़ेगा और साथ मे आपके पास 15 – 20 हजार की इन्वेस्टमेंट होनी जरुरी है |
लेकिन अगर आपके पास नहीं इतने पैसे है और नहीं आपको शेयर मार्किट की नोलज है तो इसके लिए HDFC Securities एक शानदार मौका दिया है जिसका नाम है HDFC Securities Refer and Earn यस मई डिअर फ्रेंड आप इसके Referral Program से भी जुड़ कर एक बहुत अच्छी इनकम करने वाले हो कैसे करोगे मैं आपको इसे आर्टिकल मे बताउगा |
HDFC Securities Refer and Earn
तो आप सभी लोग जानते ही होंगे यह मार्केटिंग स्कीम होती है जिससे कंपनी नए ग्राहकों तक पहुंच पाती है HDFC securities refer and earn program चलाती है।
तो सबसे पहले अगर आप इसके Referral Program से जुड़ना चहेते हो तो आपको इसमें अपना HDFC Securities Demat मे अपना अकाउंट होना जरुरी है खुद का अकाउंट खोलने के लिए आपको एक की यहां Referral Link पर क्लिक करना होगा | इसके बाद इसमे कुछ डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ती है
Documents Required for HDFC Securities Demat Account
- आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए
- पैन कार्ड
- बैंक अकाउंट किसी UPI ID से लिंक होना चाहिए
HDFC Securities Account Opening Process
ऑनलाइन प्रक्रिया बहुत भी बहुत आसान है
- Step1 सबसे पहले Referral Link पे क्लिक करे लिंक पे क्लिक करने के बाद आप अपनी पर्सोनेल डिटेल्स फील करए इसके बाद आपको HDFC Securities की ऑफिसियल साइट पे रेडिरेक्ट करेगा
- Step 2 इसके बाद मोबाइल no. डालना है ईमेल आईडी OTP से verified करना है।
- Step 3 इसके उपरांत कुछ पर्सनल जानकारी जैसे की नाम एड्रेस occupation normal जानकारी fill करनी है।
- Step 4 इसमें आपको लाइट प्लान सेलेक्ट करना है
- Step 5 (सेल्फी) लगाना है फॉर्म को सबमिट कर देना है। esing krna hai verification complete होने के बाद डीमैट अकाउंट ओपन हो जाएगा इसमें 2-3 दिन भी लग सकते है नॉर्मली 24 hours में ओपन हो जाता है।
- Step 6 अकाउंट ओपनिंग प्रोसेस के बाद आपके ईमेल ID Password सेंड केर दिया जायेगा उस ID password से आपको लॉगिन करना है
- Step 6 लॉगिन करने के बाद से आप अपने दोस्तों को Referral section se Refer and Earn करके पैर Refer 500 ki इनकम करे सकते हो
HDFC Securities Account Opening Charges
- Trading Account Opening Charges 999
- Trading Annual Maintenance Charges AMC (Yearly Fee) 0
- Demat account Opening Charges (One Time) 0
- Demat Account Annual Maintenance Charges AMC (Yearly Fee) 750
-
what are the documents required during the journey ?
Pan Card, Aadhaar Card ,and Bank Account
-
Does the customer need to have their mobile no registered with Aadhaar card ?
Yes, the customer’s mobile no should be registered with their Aadhaar Card
-
What is HDFC referral income ?
Per refer 500 amount will get the amount
-
How do I refer and Earn in HDFC Securities
Share the link with everyone in your network(friends\relative) when he open the account with your link then you will earn money
-
How it works
पूरा लेख पढ़ें
अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ लिंक साझा करें, एक ग्राहक रेफरल लिंक पर क्लिक करके HDFC Securities वेबसाइट पर रीडायरेक्ट करता है और एक डीमैट खाता खोलता है, पेआउट चक्र के दौरान आपकी आय आपके लिंक्ड बैंक खाते में जमा हो जाती है।